सैन्य सेवा से युवाओं का मोहभंग

रक्षामंत्री द्वारा सदन में प्रस्तुत आकड़ों के अनुसार तीनो सशस्त्र बल में करीब 52000 पद रिक्त हैं
ये आकड़े ना सिर्फ चिंताजनक हैं बल्कि गंभीर भी हैं
सबसे अधिक युवाओं की संख्या वाले देश में यदि युवाओं का सैन्य सेवा के प्रति झुकाव कम हो तो यह विचारणीय तथ्य है सरकार और राष्ट्र दोनों के लिए
इसमें सुधार के लिए आवश्यक है कि सैन्य सेवाओं की शर्तें अन्य क्षेत्रों से बेहतर और युवाओं की रुचि के अनुरूप हो।
सामाजिक संरचना में हो रहे बदलाव के साथ सैन्य मानदंडो में भी बदलाव की आवश्यकता है
युवाओं के देश में सेनाबल की कमी
ना सिर्फ चिंतनीय बल्कि निंदनीय भी है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

एससी एसटी एक्ट

झूठे लोग

असम घुसपैठ