संदेश

सितंबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

#अंधा_कानून

चित्र
भेड़ियों का हुजूम है आंखों में पड़ी धूल है ये #अंधा_कानून है ना है रखवार ना कोई रखवारी वर्दियों के भेष में यहां घूमते शिकारी किसकी गई जान और कौन हत्यारा यहां किसको फिकर कि है कौन गया मारा यहां मुंह बंद करके यहां हर कोई मौन है ये #अंधा_कानून है थी जिनके जिम्मे हमारी रखवारी वही बन बैठे हैं आज शिकारी है ना देना वाला कोई जवाब आखिर गई क्यों निर्दोष की जान ये #अंधा_कानून है #हत्यारी_पुलिस 🚩 राम ही राम 🚩

दोहरा चरित्र

चित्र
🚩 मध्यम वर्ग की कमर तोड़ कर बोलो क्या कुछ पाओगे 🚩 एससी एसटी का जहर घोल बोलो तुम क्या दिखलाओगे 🚩 वर्ग विशेष की खातिर आखिर कबतक अत्याचार करोगे 🚩 वोट बैंक की राजनीति में कबतक निर्दोषों पर वार करोगे 🚩 कहे सत्येन्द्र सुन लो मोदी जी इसका परिणाम बुरा होगा 🚩 निर्णय वापस लिया नहीं तो महासंग्राम शुरू होगा 🚩 🚩 राम ही राम 🚩

आज का समाजवाद

चित्र
भारत की संस्कृति के जो हत्यारे हैं वो राष्ट्रवाद का ज्ञान सिखाने वाले हैं जो जन्मभूमि कारसेवक के हत्यारे हैं वो लोकतंत्र का ज्ञान सिखाने वाले है जो सरकारी धन को खाने वाले हैं वो भी संसद मे प्रश्न उठाने वाले हैं जो परिवारवाद की राजनीति के मारे हैं वो मर्यादा की सीख सिखाने वाले हैं जो संतो की 84 कोसी परिक्रमा से हारे है अब मंदिर निर्माण की तारीख पूछने वाले हैं 🚩 राम ही राम 🚩

एससी एसटी एक्ट

चित्र
इस एक्ट का प्रभाव कहीं ना कहीं आम जनमानस पर बल्कि यूं कहें कि पूरे समाज पर पड़ेगा और इसका दुरुपयोग भी होगा खैर इसकी जिम्मेदार केवल सरकार नहीं बल्कि आमजन की भी हैं  आपसी वैमनस्य साधने के लिए इस एक्ट का प्रयोग एक हथियार की तरह ना केवल सवर्ण बल्कि हर वर्ग ने किया है तो क्या इस एक्ट का विरोध अनुचित है नहीं यदि किसी घाव को छोड़ दिया जाए तो वह नासूर बन जाता है ठीक वैसे ही यदि इसका विरोध ना किया गया तो वक्त के साथ यह और भी संगीन हो जाएगा कहीं वैमनस्य के चलते तो कहीं जातिगत भावना के चलते इसका दुरुपयोग होगा और सामाजिक विघटन की स्थिति उत्पन्न होगी समाज के भले के लिए इस एक्ट में कुछ बदलाव आवश्यक हैं ताकि इसके दुरुपयोग की संभावना को कम किया जा सके 🚩 राम ही राम 🚩