एससी एसटी एक्ट

इस एक्ट का प्रभाव कहीं ना कहीं आम जनमानस पर बल्कि यूं कहें कि पूरे समाज पर पड़ेगा
और इसका दुरुपयोग भी होगा
खैर इसकी जिम्मेदार केवल सरकार नहीं बल्कि आमजन की भी हैं
 आपसी वैमनस्य साधने के लिए इस एक्ट का प्रयोग एक हथियार की तरह ना केवल सवर्ण बल्कि हर वर्ग ने किया है
तो क्या इस एक्ट का विरोध अनुचित है
नहीं
यदि किसी घाव को छोड़ दिया जाए तो वह नासूर बन जाता है ठीक वैसे ही
यदि इसका विरोध ना किया गया तो वक्त के साथ यह और भी संगीन हो जाएगा कहीं वैमनस्य के चलते
तो कहीं जातिगत भावना के चलते
इसका दुरुपयोग होगा
और सामाजिक विघटन की स्थिति उत्पन्न होगी
समाज के भले के लिए इस एक्ट में कुछ बदलाव आवश्यक हैं ताकि इसके दुरुपयोग की संभावना को कम किया जा सके
🚩 राम ही राम 🚩

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

झूठे लोग

असम घुसपैठ